एक्सीडेंट में घायल हुए रोजगार सेवक की इलाज के दौरान हुई मौत , परिवार में मचा कोहराम

आसफपुर – बीते एक सप्ताह पहले बिसौली से दबतोरी मार्ग पर गांव बजरिया के समीप रोजगार सेवक मित्र अजय कुमार सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे अजय कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंचे अजय कुमार के परिवार वालों ने अजय कुमार को चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अजय कुमार की हालत गंभीर देखते हुए बरेली ले जाने की सलाह दी तो अजय कुमार सिंह के परिवार वालों ने आनन फानन में अजय कुमार सिंह को बरेली के एक नामचीन अस्पताल सिद्धि विनायक में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान आई सी यू में भर्ती इलाज के दौरान बीते रविवार देर शाम अजय कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया ।
मृतक अजय कुमार सिंह विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर शाह में पले और बढ़े थे ।
रोजगार सेवक अजय कुमार सिंह की इस दर्द नाक घटना की खबर सुनकर उनके परिवार सहित विकास खंड कार्यालय से सम्बद्ध अधिकारियों व पदाधिकारियों से लेकर समूचे क्षेत्रवासियों की आंखे बेहद नम हैं ।
मृतक 40 वर्षीय रोजगार सेवक अजय कुमार सिंह के पिता जोगराज सिंह व अजय कुमार सिंह के दो बेटों व एक छोटी बेटी व पत्नी दीपा देवी का रो रोकर बुरा हाल है ।
अजय कुमार सिंह की सन 2008 में रोजगार सेवक के पद पर नियुक्त हुई थी ।
उनका अंतिम संस्कार बीते सोमवार को उनके पैतृक गांव आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव निजामुद्दीन पुर शाह में गमगीन माहौल में किया गया ।
इस दौरान आसफपुर क्षेत्र के रोजगार सेवक परमाल सिंह , सुशील कुमार वीरेंद्र सिंह , जितेंद्र सिंह , योगेश यादव , रंजीत सिंह , वीर सिंह , चंद्रकेश यादव , विनोद यादव , अतुल शर्मा , तकनीकी सहायक नीरज मौर्य , निशांत सिंह सोलंकी , विनीत गंगवार , सचिन , गौरव कुमार , कंप्यूटर ऑपरेटर वेदप्रकाश शर्मा , ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर , ग्राम पंचायत अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह , ग्राम विकास अधिकारी विनेश कुमार , धर्मवीर सिंह , सेवाराम सहित गांव के तमाम समाज सेवी इस दुख भरी घड़ी में मौजूद रहे ।
हालांकि इस गमगीन माहौल में विकास खंड आसफपुर के खंड विकास अधिकारी किसी अपरिहार्य कारणवश शामिल नहीं हो सके ।