एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी,,गर्भवती महिला ने दिया बेटी को जन्म

आसफपुर – सोमवार को दोपहर करीब चार बजे क्षेत्र के गांव सिसरके निवासी गर्भवती महिला कमलेश पत्नी जितेंद्र को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर कमलेश के पति जितेंद्र ने इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस को अपने फोन से सूचना दी ।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 102 के चालक नेत्रपाल व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विजयपाल सिंह ने गांव सिसरका पहुंचकर गर्भवती कमलेश के पति जितेंद्र व संबंधित आशा बहु रेखा को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसफपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही द्वंदपुर तिराहे पर अचानक गर्भवती कमलेश को असहनीय पीड़ा होने लगी और इसी दौरान एम्बुलेंस में ही कमलेश ने एक अबोध शिशु को जन्म दिया ।
जच्चा – बच्चा की उचित देखभाल करने के ख्याल से एम्बुलेंस चालक व ई एम टी ने प्रसूता कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में जच्चा – बच्चा दोनों के स्वस्थ रहने की जानकारी मिली है ।
बेटी के जन्म की खबर मिलते ही प्रसूता कमलेश व कमलेश के पति जितेंद्र के परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है ।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही इमरजेंसी सेवा आमजन की अच्छी सेहत के लिए कारगर सिद्ध हो रही है , एम्बुलेंस सेवा की उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रसूता कमलेश के पति जितेंद्र ने सत्तासीन सरकार की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।