उप चुनाव में अर्चना निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी , क्षेत्र में जश्न का माहौल

आसफपुर – सोमवार को उपचुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने पर अर्चना पत्नी सुमित निवासी मन्नूनगर को क्षेत्र पंचायत आसफपुर परिक्षेत्र के वार्ड संख्या 05 भोजपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के उप चुनाव के चलते 8 फरवरी को अर्चना ने पर्चा अपना पर्चा भरा था जो जिसकी जांच 10 फरवरी सोमवार को की गई थी जो जांच के दौरान सही पाया गया ।
इस उप चुनावी मैदान में इकलौती अर्चना के दस्तावेजों की जांच परख के बाद ए आर ओ कामेंद्र सिंह ने अर्चना को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य घोषित किया ।
इस दौरान नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना के पति सुमित यादव समेत समूचा यादव परिवार बेहद खुश नजर आया ।
इस उप चुनाव में अर्चना की अनूठी विजय पर पुराने राजनैतिक गांव मन्नू नगर ,भोजपुर , श्यामपुर , सीकरी समेत समूचे आसफपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा ।
नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना का अरमान है कि वह इतने अल्प समय में क्षेत्र के गांव भोजपुर का भरपूर व आशान्वित विकास करने को कृत संकल्पित रहेंगी ।
नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना के पति सुमित यादव पुराने समय से लकड़ी का कारोबार कर रहे हैं ।
लकड़ी ठेकेदार सुमित यादव मूलतः आसफपुर क्षेत्र के लोकप्रिय एवं राजनैतिक गांव मन्नू नगर में पले और बढ़े हैं ।
यह जानकारी ए आर ओ कामेंद्र सिंह ने दी ।