आसफपुर

ईदुल फितर के अवसर पर शाही जामा मस्जिद के मौलाना रज़ा ने शांति पूर्ण ढंग से नमाज अदा करवाई


आसफपुर –  रविवार की रात चांद का दीदार करने के बाद सोमवार सुबह 8 बजे क्षेत्र के गांव द्वंदपुर स्थित शाही जामा मस्जिद में यहां के मौलाना रज़ा ने ईदुल फितर के मौके पर नमाज अदा करवाई ।
इस दौरान आसफपुर क्षेत्र के गांव भूड़ बिसौली व आसफपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गई ।
इस धार्मिक अवसर पर द्वंदपुर के मौजूदा ग्राम प्रधान रहीस अहमद , डॉक्टर तारिक , डॉक्टर इसरार अहमद सिद्दीकी , राजू , कल्लू मिस्त्री , आसिफ अली , भूड़ बिसौली के अय्यूब खां , डॉक्टर आस मोहम्मद सहित क्षेत्र गांव सीकरी , भोजपुर , ढोरनपुर , मलखानपुर ,निजामुद्दीनपुर शाह आदि गांव के लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
ईदुल फितर का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बदायूं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बिसौली पुलिस क्षेत्राधिकारी , थाना फैजगंज बेहटा प्रभारी इंद्रवीर सिंह , आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील रहे ।
इस अवसर पर पुलिस की मुस्तैदी के शांतिपूर्ण माहौल में क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *