आसफपुर ब्लॉक परिसर में प्रधानपुत्र को सर्प ने डसा,बाल – बाल बचा , जिम्मेदार बेखबर

विकास खंड कार्यालय परिसर में फैली गंदगी की कहानी देर आए दुरुस्त आए अब चरितार्थ हो रही है ,
आसफपुर – हाल ही में विगत 4 मार्च को दोपहर के दरम्यान विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के पुराने राजनैतिक गांव मन्नू नगर निवासी महिला ग्राम प्रधान सरोज राव के बेटे मोहित यादव किसी काम से स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर आए थे इसी दौरान विकास खंड परिसर में उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया ।
इस आकस्मिक घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक परिसर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया ।
अचानक सर्प के डसने से ग्राम प्रधान के बेटे मोहित यादव को उनके सगे भाई अमित यादव ने आनन – फानन में धैर्य बनाए रखते हुए उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के चलते सर्प की गिरफ्त में आए मोहित यादव को बमुश्किल राहत मिली ।
दरअसल मोहित यादव जनहित के कार्यों के समर्पित रहने के कारण आमजन के हितों को साधने में अटूट विश्वाश रखते हैं ।
समाज सेवी मोहित यादव का कहना है आसफपुर विकास खंड परिसर में वर्षों पुराने खंडहर खाली पड़े रहते हैं जिससे विषैले जीव जंतुओं से कार्यालय परिसर में आने जाने वाले काम काजी व जनप्रतिनिधियों को पल पल खतरा बना रहता है ।
इस दर्दनाक व भयावह घटना के दो दिन बाद जिम्मेदारों को विकास खंड परिसर में साफ सफाई की सुध आई तो कई ग्राम पंचायतों पर तैनात सफाई कर्मचारियों को बुलाकर ब्लॉक परिसर में महीनों से लगे गंदगी के ढेर व झाड़ियों की साफ सफाई करवाकर आग लगवाई गई ।
मीडिया के कैमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक जिम्मेदारों की बिना इजाजत के सफाई कर्मचारियों ने विकास खंड परिसर में कूड़े के ढेरों में आग लगा दी जिससे वन्य जीव संरक्षण के नियमों की कहीं न कहीं अनदेखी करते हुए जीव जंतुओं को स्वाहा कर दिया ।
यहां गौरतलब है कि विकास खंड कार्यालय के शीर्ष स्तरीय जिम्मेदारों से इस समूचे घटना क्रम की जानकारी मीडिया कर्मी ने जानना चाही तो यहां की विकास खंड अधिकारी महोदया ने ग्राम प्रधान के बेटे को विकास खंड परिसर में सर्प के डसने की घटना की जानकारी होने की अनभिज्ञता जताई है ।
इस घटना को लेकर यहां की विकास खंड अधिकारी महोदया द्वारा अनभिज्ञता जताना जायज भी है क्योंकि विकास खंड अधिकारी महोदया शासनादेश की मंशा के विरुद्ध उनके कार्य स्थल पर स्थित सरकारी आवास हर समय ताला लटका रहता है ।
गनीमत रही कि महिला ग्राम प्रधान सरोज राव के बेटे मोहित विकास खंड परिसर में जहरीले सांप के डसने से बाल बाल बचे और जिम्मेदारों ने एक जनप्रतिनिधि के बेटे का इस दुःख भरी घड़ी में भी कुशलक्षेम जानने की जरूरत नहीं समझी व इस अनौपचारिकता से परहेज किया ।
हालांकि इस समूचे घटनाक्रम की जानकारी विकास खंड कार्यालय से जुड़े अन्य जिम्मेदारों से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है ।