आसफपुर चौकी इंचार्ज ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया , बिना ताला की मोटर साइकिल चालकों को चेताया , अनधिकृत खड़े ठेले बालों को हटवाया
-
आसफपुर – नए साल के शुरुआती दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने स्थानीय बैंक शाखाओं पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखी ।
इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने पंजाब नैशनल बैंक शाखा परिसर में खड़े संदिग्ध लोगों से पूंछ – ताँछ की व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान चौकी प्रभारी भूप सिंह ने पंजाब नैशनल बैंक शाखा परिसर में खड़ी बिना ताला लगी मोटर साइकिलों चालकों को अपनी मोटर साइकिलों में ताला लगाकर खड़ी करने की सख्त हिदायत दी व परिसर में खड़े अवैध ढंग से ठेले बालों को हटवाया
पुलिस द्वारा किए गए बैंक परिसर में निरीक्षण के समय अवैध ढंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।
इस दौरान पुलिस ने जिला सहकारी बैंक शाखा में पहुंचकर पूंछ तांछ की
और बिना ताला लगी खड़ी मोटर साइकिल चालक चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को अपनी मोटर साइकिल में ताला लगाकर खड़ी करने की हिदायत देकर छोड़ दिया ।
बैंक शाखाओं के निरीक्षण के समय स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह , हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर सिंह , अभिषेक सिंह , पी आर डी जवान छत्र पाल श्रीवास्तव , हरिओम दीक्षित , पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार , रजनीश यादव , प्रदीप कुमार सिंह , राजकुमार कश्यप, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह , खजांची अरविंद कुमार मिश्रा , विनोद यादव आदि मौजूद रहे ।