आसफपुर के प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती

आसफपुर – आज डा भीम राव राम जी आम्बेडकर जी की जन्मजयंती प्राथमिक विद्यालय आसफपुर के प्रांगण में मनाई गयीं। जिसमें मुख्य वक्ता विजय मार्तण्ड जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत जननी ने अपने प्रांत महाराष्ट्र में ऐसे दो रत्नों को जन्म दिया, जिन्होंने भारत माँ का कायाकल्प किया। एक डॉ. भीमराव राम जी सकपाल अम्बेड़कर दूसरे डॉ. केशव राव बलीराम हेडगेवार। राष्ट्र की सामाजिक चेतना को जागृत कर विदेशी साम्राज्यवाद के कालखण्ड में दोनों महापुरूषों ने अपने जीवन का सर्वस्व अर्पित कर देश, समाज के लिए जीना सिखाया। दोनों ने जीवन में अभाव व पीड़ाओं के संघर्ष से तप कर भारतीय समाज को समरसता का मार्ग दिखाया। डॉ. अम्बेडकर की जन्म शताब्दी वर्ष 14 अप्रैल 1990 में तत्कालीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. बाला साहब देवरस कहते हैं कि बाबा साहब के विचारों तथा जीवन से प्रेरणा लेकर भारतीय जनतंत्र, राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक एकता को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए और निर्मल मन से बाबा साहब के कार्य का मूल्यांकन करना चाहिए। वर्तमान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने भी दीक्षा भूमि पर जाकर दर्शन किए। संघ के सभी कार्यालयों पर सभाकक्ष में लगे चित्र की श्रृंखला में डॉ. अंबेडकर का चित्र प्रायः दिखता है। संघ ने एकात्मता स्तोत्रम् के तीसवें श्लोक में (ठक्करो भीमरावश्व, फुले नारायणो गुरूः) प्रतिदिन उनका स्मरण कर, उनको प्रातःस्मरणीय मानते हैं।
संघ के द्वारा भारत के विचार केंद्रित छपने वाली पत्र पत्रिकाएं पुस्तकों में डॉ. अंबेडकर जी के समग्र विचार जो कि उन्होंने कहे, उसे मूलस्वरूप में ही दिए जाते हैं अंबेडकर जयंती एवं स्मृति दिवस पर अनेक कार्यक्रम गोष्ठियाँ आदि रखी जाती हैं। सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमाएं लगवाना एवं स्थापित प्रतिमाओं की देखरेख स्वच्छता आदि का ध्यान रखना उनके नाम पर शाखाओं के नाम होना एवं उनके जीवन से संबंधित पंचतीर्थ हो या कुछ जानना व दर्शन करना संघ से जुड़ा प्रत्येक स्वयंसेवक यह कार्य करता है। आपके द्वारा जीवन में अभाव व पीड़ाओं के संघर्ष से तप कर भारतीय समाज को समरसता का मार्ग दिखाया। नागरिक कर्तव्यों से लेकर राष्ट्र प्रथम तक का सफर आपका सदैव स्मरणीय रहेगा।
आपकी स्मृति से हमारे मन विचार बुद्धि समरस हो तभी बाबा साहब की जन्म जयंती का उद्देश्य सार्थक होगा।कार्यक्रम में मोहित रामोतार शर्मा चिरंजीत सरिता अंजू ममता सचिन,योगेंद्र, ग्राम प्रधान शिवजीत समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।