आपसी विवाद में किसान ने खाया विषाक्त पदार्थ,, इलाज दौरान हुई मौत परिजनों मे मची चीत्कार

आसफपुर – शनिवार को स्थानीय किसान जगतवीर ( 45 ) पुत्र बदन सिंह यादव ने अपने भाई से आपसी विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया , जब जगतवीर की पत्नी सुशीला अपने पति को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पहुंची तो पहुंचते पहुंचते जगतवीर बेहोश होने लगा तो सुशीला ने पुलिस की मदद से अपने पति को स्थानीय सी एच सी पर भर्ती कराया जहां जगतवीर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जगतवीर को जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।
इलाज के दौरान किसान जगतवीर ने अपना दम तोड़ दिया ।
मृतक किसान जगतवीर की पत्नी सुशीला ने पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करवाकर जगतवीर का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया ।
पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक जगतवीर का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया जहां रविवार को देर शाम पारंपरिक ढंग से मृतक किसान जगतवीर के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आसफपुर में किया गया ।
इस आपसी विवाद में तंग आकर किसान जगतवीर ने आवेश में आकर जान लेवा कदम उठाकर अपनी पत्नी सुशीला सहित बच्चों को अंधेरे के गर्त में डाल दिया ।
इस घटना से आहत मृतक किसान जगतवीर की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है ।
इस घटना की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ लिखना उचित नहीं , क्योंकि यह जांच का विषय है ।