आगामी पर्व ईदुल फितर व नवरात्रि को लेकर शांति व्यवस्था क़ानून व्यवस्था कायम रखने के ख्याल से पुलिस ने गांवो के संभ्रांत लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक की

आसफपुर – आगामी ईदुल फितर व चैत्र नवदुर्गा त्यौहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना प्रभारी इंद्रवीर सिंह , स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे लाल ने क्षेत्रीय गांव भूड़ बिसौली , द्वंदपुर आदि गांव में पहुंचकर यहां के सम्भ्रांत लोगों के साथ एक सौहार्दपूर्ण बैठक बुलाई जिसमें आगामी त्यौहार ईदुल फितर व चैत्र नवदुर्गे के अवसर पर ग्राम वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।
इस दौरान ग्राम भूड़ बिसौली के महिला ग्राम प्रधान पति अय्यूब खां के नेतृत्व में त्यौहार के अवसर पर भाई चारे और अमन चैन के साथ मिलजुलकर मनाने का जिम्मा लिया है ।
इस बैठक में द्वंदपुर के ग्राम प्रधान रहीस अहमद व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे ।
यह जानकारी आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी ने दी ।