सम्भल के श्री कल्कि धाम ऐंचौडा कम्बोह के निर्माण कार्य का मुरादाबाद मंडल आयुक्त व डीएम ने किया शुभारंभ

सम्भल जिला के विकासखंड असमोली के ग्राम ऐचौडा कम्बोह श्री कल्कि धाम ऐंचौडा कम्बोह के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त मुरादाबाद एवं जिलाधिकारी डाॅ .राजेन्द्र पैंसिया एवं श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा निर्माण कार्य तथा निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली मशीनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा कुदाल चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक,उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार सम्भल रवि सोनकर, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन, महंत हरमनोज दास जी, हेमन्त सिंह, सार्थक ग्रोवर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।