सम्भल के केशोपुर भिण्डी मेें भा कि यू BRRS ने मनाई बाबा साहब की 134 वीं जयंती

सम्भल जिला की विधानसभा असमोली के ग्राम केशोपुर भिंडी में आज समता के प्रतीक, संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हमारे बीच देवतुल्य कार्यकर्ताओं की प्रेरणादायक उपस्थिति रही, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (BRSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक अधाना के निर्देशानुसार युवा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के द्वारा बताया गया कि सभी समाज के लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है सभी लोगों ने समर्थन किया तथा संगठन के बारे में बताया गया साथ में सरोज अहमद असमोली विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी महासचिव सम्भल चांदनी कुमारी,विजयपाल सिंह,नन्हे,सोमपाल,भगवानसहाय,शिवम,वीरपाल,नन्दूराम,अजब सिंह, कमल सिंह, प्रमोद,प्रमेन्द्र सिंह ,सर्वेश, बलवीर आदि व्यक्ति उपस्थित रहे जिसका संचालन एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद भारतीय किसान यूनियन (BRSS) ने किया जिन्होंने बाबा साहब के विचारों और संघर्षों को एक नई ऊर्जा प्रदान की। जय भीम जय भारत जय संविधान!
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)