अलापुर
कार और स्कूटी की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल,, अस्पताल में भर्ती
ब्रेकिंग बदायूं
अलापुर थाना क्षेत्र के बदायूं फरूखाबाद राज्य मार्ग पर पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के भटटे के पास अल्टो कार व स्कूटी में आमने सामने जोरदार भिडन्त हो जाने के कारण स्कूटी पर सवार पीयूष पुत्र मुकेश निवासी कलान व अभिषेक पुत्र रक्षपाल सिह विचोला कलान व अजीत सिंह पुत्र ड्रिपले सिंह कलान जिला शाहजहांपुर गम्भीर रूप से घायल हो गये जो बदायूं से वापिस कलान जा रहे थे सभी घायलो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र म्याऊ भेजा जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जिसमें मुकेश की हालत गम्भीर है। घटना शाम छः वजे लगभग की है सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एम्बूलेंस न आने पर प्राइवेट बहान से अस्पताल भेजना पड़ा है वहीं परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
रिपोर्टर रामू सिंह