अलापुर
अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से टकराई बाइक दो युवकों की हुई मौत,, रात भर खंदी में पड़े रहे शव

म्याऊं। अलापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका पुलिया के पास देर शाम सड़क किनारे खड़े पेड़ से बाइक टकरा गई जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
दोनों युवक विकास पुत्र बाबूराम (32), मोर सिंह पुत्र रतीराम (33) गांव रिजोला, थाना उसैहत के निवासी थे। दोनों युवक कस्बा म्याऊं बाजार में पल्लेदारी का काम करते थे। बाइक टकराने के बाद दोनों मृतक रात भर सड़क किनारे पढ़े रहे। सुबह ग्रामीणों ने म्याऊं पुलिस चौकी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सवाल यह उठता कि देर शाम हुई घटना बाद पुलिस पिकेट रात भर कहां गश्त करती रही।
रिपोर्टर रामू सिंह